Join Us On WhatsApp

पिता के बयान पर बेटे की नसीहत! मांझी के बयान पर संतोष सुमन का सख्त रुख

जहानाबाद में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मीडिया से बातचीत में पार्टी अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि संगठन से जुड़े मुद्दों को मीडिया के बजाय पार्टी मंच पर उठाना अधिक उचित है।

A son's advice on his father's statement! Santosh Suman take
पिता के बयान पर बेटे की नसीहत! मांझी के बयान पर संतोष सुमन का सख्त रुख- फोटो : Darsh News

जहानाबाद:  बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को जहानाबाद में संगठनात्मक अनुशासन को लेकर बड़ा संदेश दिया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए मीडिया नहीं, बल्कि पार्टी का मंच सबसे उपयुक्त होता है।संतोष कुमार सुमन ने पार्टी के संरक्षक और अपने पिता जीतन राम मांझी के हालिया बयानों का बचाव करते हुए कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं और संगठन को लेकर उनकी अपेक्षाएं स्वाभाविक हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विषयों पर आंतरिक संवाद के जरिए चर्चा करना पार्टी हित में बेहतर होता है। मीडिया में बयानबाजी से अनावश्यक राजनीतिक चर्चाएं तेज होती हैं, जिससे सहयोगी दलों में भ्रम की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें: खेत विवाद या पुरानी रंजिश? गया में वार्ड सदस्य दंपती की हत्या से सनसनी

गौरतलब है कि एक दिन पहले जहानाबाद दौरे के दौरान जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी राय रखी थी। इससे पहले भी वे एनडीए के घटक दलों और नेताओं को लेकर बयान देते रहे हैं। हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई थी। ऐसे में संतोष सुमन का यह बयान संगठनात्मक मर्यादा और समन्वय की ओर इशारा करता है। इस दौरान मंत्री ने सरकार की विकास योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गया और जहानाबाद में विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। गया में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वहीं, जहानाबाद को भविष्य में मेट्रो परियोजना से जोड़ने पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।कुल मिलाकर, संतोष कुमार सुमन का यह बयान राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने पिता के अनुभव का सम्मान करते हुए पार्टी अनुशासन और आंतरिक संवाद पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ें: पटना में गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने दिए अहम निर्देश!

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp