Katihar :- अपनी मां से स्टेशन पर मिलने पहुंचा युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और फिर वही उसकी जान चली गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
यह हादसा कटिहार रेलवे स्टेशन की है.मृतक की मां असीदा खातून के अनुसार, उनका परिवार थाना बिहपुर क्षेत्र का निवासी है। मोहम्मद राजा पिछले छह महीनों से कटिहार के मिरचाईबारी स्थित बिन्नी केक दुकान में काम कर रहा था। रविवार को असीदा खातून अपने छोटे बेटे के साथ कटिहार पर्व की खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान उन्होंने फोन पर बड़े बेटे मोहम्मद राजा से बात की, जिसने रेलवे स्टेशन आकर मिलने की बात कही।राजा जब स्टेशन पहुंचा और ओवरब्रिज चढ़कर प्लेटफार्म संख्या 6 की ओर जा रहा था, तभी अचानक वह चलते-चलते गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह अचेत था। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को बुलाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद मृतक की मां सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और स्थानीय लोग इस अप्रत्याशित मौत से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की मौत स्वाभाविक थी या किसी अन्य कारण से हुई। फिलहाल रेल पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया और आगे घटना की जांच में जुट गई है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट