Join Us On WhatsApp

गणित के शौकीनों के लिए खास दिन, टॉपर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार

पटना में राष्ट्रीय गणित दिवस पर रामानुजन का सम्मान समारोह, 532 होनहार छात्रों को मिला पुरस्कार।

A special day for math enthusiasts, laptops and cash prizes
गणित के शौकीनों के लिए खास दिन, टॉपर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार- फोटो : Darsh News

पटना: राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा ज्ञान भवन में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट–2025 के मेधावी छात्रों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद रामानुजन का योगदान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार की नई पहल: पेंशनधारियों के लिए निःशुल्क प्रमाणीकरण सेवा

मंत्री श्री सुनील कुमार ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी की ऑनलाइन ई-टिकटिंग सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को मेहनत और अनुशासन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के कुल 532 चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। राज्य स्तर के 21 टॉपर छात्रों को लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो दिए गए। जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को क्रमशः ₹5,000 और ₹3,000 की नगद राशि दी गई। सभी चयनित छात्रों को ₹1,000 की यात्रा सहायकता राशि भी प्रदान की गई। समारोह में विभागीय वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने बिहार के विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि और सीखने की प्रेरणा को और बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: सरस मेला में छाया नीरा का स्वाद, बिना चीनी की मिठाइयों की रिकॉर्ड बिक्री

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp