Patna- राजधानी पटना से लेकर जिला और प्रखंड मुख्यालय स्तर तक में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच कोऑर्डिनेशन स्थापित कर नीतीश सरकार के खिलाफ संघर्ष करना है और 17 महीना के महागठबंधन के सरकार में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करना है, यह चर्चा आज महागठबंधन की बड़ी बैठक में हुई है, जिसमें महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ ही जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ ही दीपांकर भट्टाचार्य राजेश राम, कृष्णा अल्लावरु, मुकेश साहनी समेत महागठबंधन से जुड़े पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए.
पटना के दीघा रिसोर्ट में आयोजित महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता आम जनता में 17 महीने की महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करें. 7 लाख नौकरी देने के साथ ही थाना और अन्य कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठावें. वहीं VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि बैठक का एकमात्र एजेंडा आगामी चुनाव में महा गठबंधन की सरकार बनाना है, जबकि महागठबंधन के CM के चेहरे के सवाल पर मुकेश साहनी ने कहा कि इसमें किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं है और महागठबंधन के साथ ही पूरे बिहार की जनता जानती है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय पर जोर दिया गया. अन्य नेताओं ने भी आगामी चुनाव की राजनीति को लेकर अपने-अपने विचार रखें और महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय के साथ आगे बढ़ने पर बल दिया.