Daesh NewsDarshAd

दरोगा और महिला सिपाही की अजब-गजब प्रेम कहानी, मंदिर में शादी की, बाहर निकलते ही थप्पड़ मारा, फिर..

News Image

Nawada :- बिहार के नवादा में दरोगा और महिला सिपाही के बीच प्रेम शादी और थप्पड़ का अजब गजब मामला सामने आया है, जिसमें दरोगा और महिला सिपाही अपने प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ते हुए मंदिर में आकर शादी कर ली और शादी के दौरान जब दरोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भर रहा था,उसके बाद दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और फिर दोनों मंदिर से बाहर निकल गए, बहस के दौरान ही दरोगा ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद मामला बिगड़ गया और सिपाही ने तुरंत ही इस शादी को तोड़ दिया और सीनियर अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दरोगा का नाम सचिन कुमार है जो मुंगेर जिला के धरहरा का रहने वाला है जबकि महिला सिपाही का नाम सुमन कुमारी है वह कटिहार जिला की रहने वाली है दोनों नवादा जिला में ही पदस्थापित है. दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस प्रेम को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने नवादा शहर के सोमनाथ मंदिर में शादी कर ली. शादी के दौरान ही कुछ लोग फोटो लेने लगे तो  दरोगा ने आपत्ति जताई पर महिला सिपाही अपने दरोगा पति को समझाने की कोशिश की जिसके बाद दोनों मेंविवाद शुरू हो गया. फिर दोनों मंदिर के बाहर निकल गए. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दारोगा ने सरेआम प्रेमिका से पत्नी बनी महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया जिससे महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी, उसके बाद महिला सिपाही ने दरोगा के खिलाफ सीनियर अधिकारियों को शिकायत की.मंदिर में दोनों की शादी और दारोगा द्वारा सरेआम महिला सिपाही को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 इस शिकायत के बाद जिले के एसपी अभिनव धीमान ने दरोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने कहा कि दारोगा ने अपनी पत्नी को सरेआम थप्पड़ मार कर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है इसलिए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. अब दरोगा महिला सिपाही से माफी मांग रहा है. देखना है कि दारोगा और सिपाही का  यह खट्टा मीठा संबंध आगे क्या रूप लेता है.

Sp Nawada 

 नवादा से हिमांशु की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image