Katihar - कटिहार में आसमान से अजीब रंग का पत्थर गिरा है, जो लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है. जिले के मनिहारी के वार्ड संख्या 10 में बासुदेव सिंह के घर पर अचानक एक अजीब घटना घटी। रात करीब 11 बजे छत पर टाली के ऊपर तेज आवाज के साथ एक पत्थर गिरा। इस घटना के बाद उनके घर में धुआं भर गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य घबराकर बाहर निकल आए।सुबह जब उन्होंने आंगन में देखा तो नारंगी रंग के अजीब पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े थे। पड़ोस के बच्चों ने उनमें से एक टुकड़ा खेलते हुए अपनी जेब में रखा, लेकिन अचानक वह टुकड़ा जल उठा, जिससे बच्चे की पैंट और जांघ का हिस्सा जल गया। बच्चे ने जैसे-तैसे पत्थर को जेब से बाहर निकाला, लेकिन इस प्रयास में उसकी उंगली भी झुलस गई।
घटना के बाद पत्थर के सभी टुकड़ों को एकत्रित कर अलग रखा गया। कुछ समय बाद पत्थर के सभी टुकड़ों ने अपने आप आग पकड़ ली। इसे देखकर परिवार और पड़ोस के लोग दहशत में आ गए। परिवार ने बचा हुआ एक टुकड़ा पानी में रखा, जो अब तक सुरक्षित है। स्थानीय लोगों के द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह पत्थर उल्कापिंड (Meteorite) हो सकता है। उल्कापिंड वायुमंडल में प्रवेश के दौरान अत्यधिक गर्म हो जाते हैं और धरती पर गिरने के बाद भी गर्म या प्रतिक्रियाशील हो सकते हैं।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट