Patna - बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में बड़ी घटना को अंजाम दिया है, निजी छात्रावास में घुसकर एक छात्र की गोलीमार हत्या कर दी गई है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है पर अपराधी भागने में सफल रहा है,
हत्या की यह घटना पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार एक निजी छात्रावास में घुसकर अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही छात्र की मौत हो गई. हत्या की सूचना के बाद छात्रावास समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं सूचना के बाद एसके पूरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की.