Ara :- छुट्टी लेकर घर आए दरोगा की अचानक मौत हो गई जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया वहीं उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी इस सूचना के बाद दुखी और मायूस हैं.
दरोगा के मौत की यह घटना भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना के जगतपुर गांव की है. इस गांव के रहने वाले रामदेव सिंह दरभंगा जिला में ASI के पद पर पोस्टेड थे. वह छुट्टी लेकर घर आए हुए थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परेशान उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं इसकी सूचना दरभंगा पुलिस को भी दी गई जिसके बाद उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी काफी दुखी और मायूस हैं .