पटना: पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के पास से गृह मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है साथ ही उसके पास से इंडियन मुजाहिद्दीन जम्मू कश्मीर का भी एक पहचान पत्र बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक वैशाली के सराय का शिवम शर्मा शिवम कुमार के रूप में की गई है। उसके मोबाइल में पाकिस्तानी झंडे के साथ कई लोगों का फोटो बरामद हुआ है।
पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है साथ ही NIA और IB को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी कथित गर्लफ्रेंड को अपने आप को गृह मंत्रालय का कर्मी बताता था और वीडियो कॉल पर एयरपोर्ट बार बार दिखाता था जिसके बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।