Muzaffarpur :-स्कूल पढ़ाने जा रहे शिक्षक-शिक्षिका की एक साथ मौत हो गई है, जिसकी सूचना मिलने पर स्कूल और परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.
यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक और शिक्षक का एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल पढ़ने जा रहे थे तभी मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेउड़ा और खेमाईपट्टी सड़क के बीच बड़ा हादसा हो गया. रास्ते में पेड़ की डाली टूट कर उनकी बाइक पर गिर गया, जिसकी वजह से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षक एवं शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शिक्षिका की पहचान उत्तर प्रदेश के विशाखा के रूप में हुई है जबकि शिक्षक फूल बाबू मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के झपहा TOP छात्र के निवासी थे. शिक्षक और शिक्षिका दोनों ही मुजफ्फरपुर से बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे और स्कूल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
रिपोर्ट-अरविंद अकेला, मुजफ्फरपुर