Desk- मंदिर में आतिशबाजी की खुशी चीत्कार में बदल गई, आतिशबाजी की वजह से भीषण आग लग गई जिसमें करीब 150 से अधिक श्रद्धालु चपेट में आ गए.
यह भीषण हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई है.सोमवार देर रात हुए इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत काफी गंभीर है. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम और जिला प्रशासन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका,लेकिन इस बीच आग की वजह से अफरा तफरी की स्थिति बन गई जिसमें 150 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए.घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया है.