Join Us On WhatsApp

1 MLA, दो पूर्व MLA समेत कुल 10 नेताओं पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से RJD ने...

1 MLA, दो पूर्व MLA समेत कुल 10 नेताओं पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से RJD ने...

A total of 10 leaders, including 1 MLA and two former MLAs
1 MLA, दो पूर्व MLA समेत कुल 10 नेताओं पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से RJD ने...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज एक सप्ताह का समय बचा है और जैसे जैसे मतदान नजदीक आ रहा है पूरे बिहार में सरगर्मी तेज होती जा रही है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं को पार्टियां लगातार मनाने में जुटी हुई हैं और जब बागी नेता नहीं मान रहे हैं तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजद ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है और विधायक, पूर्व विधायक समेत 10 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। 

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर जानकारी दी। पत्र में लिखा गया है कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरना या अन्य तरह से विरोध करने की सूचना के आधार पर दस नेताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर किया जाता है। कार्रवाई के शिकार इन नेताओं में एक वर्तमान विधायक, दो पूर्व विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें    -    शराबबंदी और पाकिस्तान को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा तेजस्वी और राहुल तो...

इन्हें किया गया पार्टी से बाहर

  1. डेहरी के विधायक फ़तेह बहादुर सिंह
  2. कांटी के पूर्व विधायक मो गुलाम जिलानी वारसी
  3. गोपालगंज के पूर्व विधायक मो रियाजुल हक़ राजू
  4. प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार
  5. प्रदेश महासचिव आमोद कुमार मंडल
  6. महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव जिप्सा आनंद
  7. मो सैय्यद नौसादुल नवी उर्फ़ पप्पू खां
  8. वीरेंद्र कुमार शर्मा
  9. ई प्रणव प्रकाश
  10. राजीव रंजन उर्फ़ पिंकू

यह भी पढ़ें    -    वोट के लिए महाठगबंधन के लोग कुछ भी कर सकते हैं, दिल्ली की सीम ने किया जोरदार हमला...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp