Desk:-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फिर बदल किया है. 11 जिलों के डीएम समेत कुल 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
इस तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है.
वही मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है. अभिषेक पांडे को हापुड़ का जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार 2 को आजमगढ़,अविनाश सिंह को बरेली, अनुपम शुक्ला को अंबेडकर नगर, अविनाश कुमार को गाजीपुर, मृदुल चौधरी को झांसी, गजल भारद्वाज को महोबा,महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर, और आलोक कुमार को संत कबीर नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त भी कई अहम पदों पर तबादला किया गया है. सभी 33 आईएएस अधिकारियों की तबादला की सूची किस प्रकार है-