Desk- दुखद खबर झारखंड के रामगढ़ से है, जहां एक स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से ऑटो पर सवार तीन मासूम बच्चों और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, वही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के गोला तिरला मोड़ पर स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को आलू से लदे एलपी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बच्चों और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एलपी ट्रक का चालक भी शामिल है।
ऑटो में सवार सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल तिरला जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मृतकों के परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलने पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। ममता देवी ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग की।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।