पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और हथियार के बल पर क्षेत्र में दबदबा बनाने की कोशिश करने के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और मोबाइल भी जब्त किया है। जब्त मोबाइल की छानबीन के दौरान कुछ रूपये के लेनदेन की भी जानकारी सामने आई है। फ़िलहाल पुलिस एक अन्य बदमाश की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि गौरीचक थाना की पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए साहिल कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की निशानदेही पर पुलिस ने सनी कुमार नामक एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में सनी कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक कृष्णा कुमार के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया तथा उसके पास से एक और देशी कट्टा बरामद किया।
यह भी पढ़ें - खरमास बाद टूट जायेंगे कांग्रेस के सभी विधायक, चिराग के मंत्री ने कर दिया बड़ा दावा...
पुलिस पूछताछ में कृष्णा कुमार ने बताया कि उसने यह हथियार सचिन कुमार नामक एक युवक से ली है। जिसके बाद पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सचिन कुमार ने एक अन्य युवक से हथियार लेने की बात बताई। फ़िलहाल पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि इनके पास से जब्त मोबाइल में रुपयों के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है। इसके तहत एक युवक ने दूसरे को और दूसरे ने तीसरे को रूपये ट्रांसफर किया है। अब यह राशि कहाँ तक गई है वह अन्य युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पायेगा।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एक युवक के विरुद्ध एक शिकायत आई है कि उसने किसी से रंगदारी की मांग की है। फ़िलहाल पीड़ित ने कोई FIR दर्ज नहीं कराई है, हमलोग उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है तो फिर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी किसी गैंग की जानकारी सामने नहीं आ रही है लेकिन इतना स्पष्ट हो रहा है कि ये लोग सोशल मीडिया के जरिये क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें - कम नहीं हो रहा शीतलहर का प्रकोप, पटना में डीएम ने बच्चों को इस दिन तक दी बड़ी राहत...