Join Us On WhatsApp

पटना में पानी बेचने वाले ने लूट लिए थे 22 लाख, अब पुलिस ने दो को दबोचा, 19 लाख...

पटना में पानी बेचने वाले ने लूट लिए थे 22 लाख, अब पुलिस ने दो को दबोचा, 19 लाख...

A water vendor in Patna had looted 22 lakh rupees.
पटना में पानी बेचने वाले ने लूट लिए थे 22 लाख, अब पुलिस ने दो को दबोचा, 19 लाख...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों हुई बड़ी लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 72 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 19 लाख रूपये भी बरामद कर लिया है साथ ही गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर शेष राशि की बरामदगी की कोशिश जारी है। मामला 29-30 दिसंबर मध्य रात्रि की है जब नकली पुलिस बन कर शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति से 22 लाख रूपये लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें    -        जब नहीं थे लालू-तेजस्वी तब राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, मीडिया से बात करते हुए बताया क्या किया...

मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी डॉ इनामुल हक ने बताया कि बीते 20-30 दिसम्बर की रात पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर कुछ बदमाशों ने फर्जी पूलिस के वेश में एक व्यक्ति से 22 लाख रूपये लूट लिए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पूलिस ने छानबीन शुरू की और महज 72 घंटे के अंदर राजधानी पटना के करबिगहिया क्षेत्र निवासी राजा और खुसरुपुर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने अलग अलग कुल 19 लाख रूपये भी बरामद कर लिया है। रेल एसपी ने बताया कि दोनों बदमाश पिछले तीन महीनों से पटना जंक्शन पर पानी बेचते थे और करबिगहिया इलाके में किराये के मकान में रहते थे।

रेल एसपी ने बताया कि घटना के समय भी दोनों पानी बेच रहे थे तभी इनकी नजर पीड़ित के बैग पर पड़ी और इन्हें शक हुआ कि वह उसमें शराब छिपा कर ले जा रहा है। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पीड़ित से पूछताछ शुरू की और प्लेटफार्म पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी में लेकर गए। वहां उन्होंने उसका बैग चेक किया जिसमें उन्होंने रूपये देखे। इन लोगों ने रूपये देखने के बाद अपने मोबाइल में जीआरपी थानाध्यक्ष का नंबर दिखा कर डराया और रूपये लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी बाद में पीड़ित ने पुलिस को दी जिसके बाद छानबीन शुरू की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने राजा के पास से 9 लाख रूपये जबकि दीपक के पास से 10 लाख रूपये बरामद कर लिया है जबकि शेष राशि बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में रकम अधिक होने की वजह से आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी गई।

यह भी पढ़ें    -        नए वर्ष के पहले दिन ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कटिहार, कार सवार अपराधियों ने...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp