Muzaffarpur - शादी के महज एक सप्ताह में ही नवविवाहिता दुल्हन अपने ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गई, वह अपने साथ 15 लाख से अधिक के गहने और दो लाख रुपए नकदी भी लेते गई.. मामला के प्रकाश में आने के बाद दुल्हन के ससुराल के साथ ही नैहर में भी हड़कंप मचा हुआ है.
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके का है।जब काफी खोजबीन करने के बाद भी नई नवेली दुल्हन का पता नहीं चला तो उसके पति राहुल ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है।काजीमोहम्मदपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।
पूरे मामले को लेकर नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि माड़ीपुर के रहने वाले युवक की शादी बीते 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। वह अपने ससुराल से अपनी दुल्हन को विदा करवा कर अपने घर लाया। दिनांक 5 दिसंबर की दोपहर एक से दो बजे के बीच में उसके घर से सारा जेवर जिसकी कीमत करीब 15 लाख से अधिक है और दो लाख नकदी लेकर फरार हो गयी है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट..