Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में एक बच्चे के लिए परेशान था परिवार, फिर महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म..

News Image

Gopalganj :-आज के परिवेश में अक्सर देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी है जो बहुत सुखी संपन्न होने के बाद भी एक संतान नहीं होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति नहीं कर पा रहे हैं। और संतान सुख की प्राप्ति के लिए तमाम देवी देवता और डॉक्टर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा भी है जो संतान सुख से लोट पोट है। इसको मनुष्य के भाग्य कहे या कुदरत की करिश्मा। चाहे जो भी कहे लेकिन गोपालगंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 

 गोपालगंज सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भोरे थाना क्षेत्र के रहने वाली एक गर्भवती महिला ने एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन बच्चों को जन्म दी है। जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। तीनों बच्चे स्वस्थ है। लेकिन मां के पेट में तीन-तीन बच्चे एक साथ होने के कारण बच्चों का वजन थोड़ा काम है जिसकी वजह से तीनों बच्चों को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर और नर्स लोगों की देखरेख में तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है। वही बच्चों की मां बिल्कुल स्वस्थ है। अब इसको कुदरत का करिश्मा ही तो कहा जाएगा। क्योंकि एक साथ जुड़वा बच्चा होने की बात तो आप हमेशा सुनते रहते हैं लेकिन एक साथ दो से ज्यादा बच्चे होने की खबर कभी-कभी आता है। इस तीनों बच्चों को जन्म दिलाने वाली जीएनएम रंजन ने बताया कि ऐसा हजार दो हजार गर्भवती महिला में एक कही देखने को मिलता है। और मैं अभी तक अपने पूरे नौकरी के दौरान दो से ज्यादा बच्चों को जन्म दिलाने वाला यह तीसरा मामला मेरे सामने आया है

दरअसल गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के डोमनपुर गांव निवासी अजय सिंह की पत्नी ममता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज में लाकर भर्ती कराया जहां पर जीएनएम रंजना के देख रेख में गर्भवती महिला को रखा गया जहा पर तीनों बच्चों का जन्म हुआ। एक साथ तीन बच्चों के जन्म होने के बाद से परिजनों में काफी खुशी है। परिवार वाले इस ईश्वर का आशीर्वाद मान रहे हैं. वही एक साथ तीन बच्चों के जन्म की की चर्चा कोई अस्पताल परिसर में हो रही है.

 गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image