Join Us On WhatsApp

पश्चिम चंपारण में आधी रात को घर के बाहर महिला की गोली मार हत्या..

A woman was shot dead outside her house at midnight in West

Bettiah :- घर के बाहर के शौचालय में पानी लेकर जा रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या किया घटना आधी रात में हुई है, सूचना मिलने के बाद आज सुबह से पूरे इलाके में हर काम बचा हुआ है, मित्रता के घर पर लोगों की वीर जुटी हुई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है.

 यह सनसनी खेज वारदात पश्चिम चम्पारण के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव की है। मृतका की पहचान मुस्तुफा गद्दी की पत्नी रिजवाना खातून के रूप मे की गई है। मृतका के पति मुस्तफा गद्दी ने बताया की देर रात 2 बजे शौचालय में टॉयलेट करने के लिए वे गये थे  और अपने पत्नी को कहा कि शौचालय में पानी लेकर आओ। मैं टॉयलेट जा रहा हूं। मुझे थोड़ी जल्दी है। फिर हम टॉयलेट में चले गए और पत्नी पीछे से पानी लेकर टॉयलेट में जैसे ही पहुंचने की कोशिश की, कि पीछे से किसी ने गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।

 घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हरेक बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है, और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने की बात कह रही है.

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp