Daesh NewsDarshAd

सहरसा में अपने ही गांव के मकई खेत से एक युवती का शव और एक घायल अवस्था में मिली.

News Image

Saharsa :- खबर सहरसा जिले से हैं, जहां जलई थाना क्षेत्र के बोहरबा में मकई के खेत से एक युवती का शव और एक युवती जख्मी हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब लोग शौच करने के लिए बोहरवा की तरफ गए तो मकई खेत में दो युवती को जख्मी हालत में देख हल्ला करने लगा । जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद जलई थानाध्यक्ष  ममता कुमारी दलबल के साथ पहुंची तो जहां देखीं कि मकई के खेत में एक युवती को  धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है, जबकि एक जख्मी हैं। जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मृतका का शव जप्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई.

  घटना स्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी  आलोक कुमार ने  बताया कि प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. जख्मी युवती ने एक अभ्यियुक्त का नाम बताई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. गांव के ही एक शादीशुदा ओर बाल-बच्चेदार एक युवक को हिरासत में लिया है।
मृतका के मामा का आरोप है। मेरी भांजी को दुष्कर्म कर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किया गया है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image