Jahanabad - गया पटना रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय अपरा तफरी मच गई,जब ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक भेलावर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी पीयूष कुमार घर से पटना जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था,और वह युवक पटरी को पार करने लगा तभी पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन आ गई,जिसके चपेट में यह युवक आ गया,और घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई। इस घटना के कारण लगभग 20 मिनट तक ट्रेन परिचालन भी बाधित रहा. घटना के बाद रेल थाना की पुलिस कडी मशक्कत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रेल थाने में पदस्थापित एसआई सुमन कुमार ने बताया कि पटना की तरफ से पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन आ रही थी उसी के चपेट में एक युवक आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना उसके परिवार जनों को दिया गया है.मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि मृतक युवक पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था अपने घर से पटना जा रहा था तभी ट्रेन के चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.जैसे ही मौत की खबर परिवार जनों की लगी परिवार में कोहराम मच गया.परिजनों के रोते-रोते बुरा हाल है।आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक युवक एक चावल का बोरी लिए हुए था और उसे दो नंबर स्टेशन पर जाना था लेकिन वह पुल का सहारा नहीं लिया और बीचों-बीच रेल पटरी पार करने लगा जिसके कारण यह हादसा हो गया।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट