Danapur :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक होटल से डेड बॉडी मिला है. मिली जानकारी के अनुसार
झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले एक युवक ने फुलवारी शरीफ स्थित शांति गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुमन कुमार यादव के रूप में हुई है, जो पिछले एक महीने से इसी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब गेस्ट हाउस के कमरे से खून बाहर निकलता दिखाई दिया। मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शांति गेस्ट हाउस के एक कमरे से खून बाहर निकल रहा है। मौके पर हमारी विशेष टीम को भेजा गया। दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि युवक का शव पंखे से लटका हुआ है। मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी सुमन कुमार यादव के रूप में की गई है।घटना की गहन जांच जारी है।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक यहां किन कारणों से एक महीने से रह रहा था।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट