कैमूर: एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शौच करने गई एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। यह घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है। पीड़िता खेत की ओर शौच के लिए गई थी, तभी गांव में ही ननिहाल में रह रहे एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद बच्ची ने घर पहुंचकर परिवार को पूरी जानकारी दी। परिजन तुरंत चैनपुर थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। एसडीपीओ भभुआ मनोरंजन भारती ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी की तलाश में टीम गठित की गई। पुलिस ने सिर्फ एक घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: जनता की आवाज सीधे अफसर तक: पालीगंज में चला समाधान एक्सप्रेस
आरोपी की पहचान लवकुश के रूप में हुई है, जो मोहनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान समय में मोहम्मदपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया। एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। आगे इस पर ट्रायल चलाया जाएगा ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गांव में राहत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना की है। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रकाश पर्व से पहले तख्त श्री हरमंदिर जी में चाक-चौबंद व्यवस्था, मंत्री और आईजी ने लिया निरीक्षण