Join Us On WhatsApp

तीन दिन से लापता युवक की दिल दहला देने वाली हत्या, सिर-पैर गंगा में फेंके जाने का दावा

भागलपुर के नाथनगर में लापता युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन टुकड़ों में कटा शव प्लास्टिक के बोरे में मिला, जबकि सिर और पैर अब भी गायब हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है।

A young man missing for three days was murdered in a shockin
तीन दिन से लापता युवक की दिल दहला देने वाली हत्या, सिर-पैर गंगा में फेंके जाने का दावा- फोटो : Darsh News

भागलपुर: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और अमानवीय हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बीते तीन दिनों से लापता युवक अभिषेक कुमार की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को तीन टुकड़ों में काट दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे राघोपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर पुलिया के पास से प्लास्टिक के बोरे में बंद शव बरामद किया। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो मसकन बरारीपुर निवासी संतोष दास का भांजा था। वह 23 दिसंबर से लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो 24 दिसंबर को नाथनगर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और पूछताछ के दौरान दो आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: ठंड से बचाव या मौत का जाल? छपरा में अंगीठी ने उजाड़ा पूरा परिवार

पुलिस के अनुसार शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर उसमें मिट्टी और बालू भरा गया था ताकि पहचान न हो सके। बोरा खोलते ही पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। युवक का धड़ तीन हिस्सों में कटा हुआ था, दोनों हाथ मोटी नायलॉन रस्सी से बंधे थे और जैकेट का चैन लगाकर शव को कसकर बंद किया गया था। हालांकि मृतक का सिर और दोनों पैर अब तक बरामद नहीं हो सके हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सिर और पैर को गंगा नदी में फेंक दिया गया है, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: पोखर विवाद बना रणक्षेत्र, जान बचाकर पीछे हटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले युवक की जांघ में गोली मारी गई, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मशीन (हेक्सा ब्लेड) से शव के टुकड़े किए गए। शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने शव को देर शाम थाना लाकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी, डीएसपी टू और नाथनगर इंस्पेक्टर स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में राधे, ऋतिक और आयुष—तीनों मिर्जापुर निवासी—को गिरफ्तार किया गया है। फरार अंगों की बरामदगी के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहन जांच में जुटी हुई है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp