Nawada :- पहले जबरदस्ती थाने में घुसा और फिर थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गया जब दूसरे सहयोगी पुलिसकर्मियों ने थानेदार की कुर्सी पर बैठने का कारण पूछा तो युवक बोला कि मेरा जहां मन होगा वहां बैठेंगे तुम नौकर हो नौकर की तरह रहो, और जब पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई है तो उस पर डंडे बरसाने लगा, जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही घायल हो गये.यह अजीबोगरीब मामला है बिहार के नवादा जिले का, जहां थाना में घुसकर एक युवक ने दारोगा और पुलिसकर्मी को पीट दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार नवादा के वारिसलीगंज थाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक थाना में घुस कर थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा, और पुलिसकर्मियों पर डंडे बरसाए।जिसमें एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए है।दारोगा जय प्रकाश कुमार के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है जबकि सिपाही अनुज कुमार को सिर,आंख और हाथ में चोट लगी है और खून भी बहा है. युवक के दबंगई के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया, उसके बाद कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसको पकड़ और फिर हाज़त में बंद किया. हाजत में बंद होने के बाद भी युवक पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दे रहा था. आरोपी की पहचान थाना चौक निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है.
पूरे मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई और फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी -