Daesh NewsDarshAd

नालंदा में घर से बुलाकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस..

News Image

Nalanda:- अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को गोली मार हत्या कर दी.इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

 यह वारदात  नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र धमौली गांव के पास की है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से छलनी कर, उसकी हत्या कर दी गई है. बदमाश बाइक से युवक को लाए थे और घर से कुछ दूरी पर ले जाकर गोली मारी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बदमाश बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही इलाक़े में सनसनी फैल गई.मृतक की पहचान माहोगारैया गांव निवासी भुनेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र श्याम प्रसाद के तौर पर हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, और मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

 घटना के संबंध में मृतक की बहन ने बताया कि कुछ लोग मेरे भाई को बुलाया और बाइक पर बिठाकर उन्हें अपने साथ ले गया. बदमाशों ने धमौली गांव के पास ले जाकर भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. उसे चार गोलियां मारी गई थी. परिवार घटना के कारणों की जानकारी से इंकार कर रहा है. वारदात के खुलासा के बाद परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी है. सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला आपसी वर्चस्व को लेकर घटना अंजाम देने की बात सामने आ रही है. 

वहीं, घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि धमौली गांव के पास सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमरूदिया बिगहा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म के पास युवक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद युवक धमौली की ओर जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा...

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image