Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सहरसा में घर से बुलाकर युवक की हत्या, मकई के खेत से मिला शव..

A young man was called from his home and killed in Saharsa

Saharsa :- युवक की हत्या करके मकई के खेत में शव को फेखने का मामला सामने आया है.शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

 हत्या किया घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर नहर के पास की है.यहां मकई के खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी  शंकर कुमार के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया और जांच में जूट गई हैं। 

 प्रत्याशियों के अनुसार  शव के गले व  शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं, जिससे हत्या कर शव को मकई खेत में फेंकने की आशंका जताई गई है. घटना को लेकर मृत युवक के पिता ने बताया कि दो तीन युवक करीब चार बजे संध्या को उसे बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर बैजनाथपुर चौक के तरफ ले जा रहा था, और बाद में फिर उसका  शव खेत से मिला है. बाइक पर बैठ कर ले जाने वाले को वह पहचान नहीं पाए.

  परिजनों के अनुसार मृत्यु शंकर शादीशुदा है. उसके चार लड़की हैं. अब उसे परिवार के समक्ष भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है.

 मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं वहीं परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp