Chapra :- पुलिस की महिला बैठक में एक युवक अर्धनग्न हालत में पकड़ा गया है, वह एक महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में था, इसे देखकर दूसरी महिला सिपाही ने शोर मचाई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की है, युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जिले के एसपी में संबंधित महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
यह मामला सारण जिले के दिघवारा थाना का है.यहां के महिला बैरक में आधी को रात हल्ला होने लगा. इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात ओडी ऑफिसर ने दिघवारा थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी अंकित कुमार सिंह के द्वारा सभी महिला बैरकों की तलाशी शुरू की गई।वहीं एक महिला सिपाही के रूम में एक युवक कंबल लपेट का अर्धनग्न अवस्था में छुपा हुआ पाया गया.उसके बाद दोनों को थाना स्थित कार्यालय में लाकर पूछताछ की गई।
पकड़ा गया युवक दिघवारा का ही अश्वनी कुमार है, जबकि महिला सिपाही इसी दिघवारा थाना में पदस्थापित है. पूरे मामले की जानकारी थानेदार ने अपने सीनियर अधिकारी और जिले के एसपी को दी. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं जिले के एसपी कुमार आशीष सिंह महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है, और उसे छपरा पुलिस लाइन में योगदान देने के लिए कहा है.
इस संबंध में सारण एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग के लिए अनुशासन काफी अहम है, पुलिस बैरक में जिस तरह से आधी रात को अनैतिक कार्य किया गया है वह पुलिस जैसे विभाग के लिए काफी अशोभनीय है।यह कृत्य प्रशासनिक और गोपनीयता के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। महिला सिपाही का कार्य पुलिस की छवि धूमिल करने और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन,और अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट