Barh :- खबर पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवागोसाई की है, यहां एक आवास में एक युवक के सिर में गोली लग गई, उसके बाद परिजनों द्वारा आनन - फानन में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
गोली कैसे लगी, क्यों लगी? ये आत्महत्या करने की कोशिश थी या किसी के द्वारा हत्या करने का प्रयास? इसका खुलासा होना बाकी है। फिलहाल सूचना मिलने पर बाढ़ थाना की पुलिस छानबीन हेतु घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
मौक़े पर पहुंचे बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है, वह पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा का रहने वाला है और गोली लगने की सूचना मिलने पर बाढ़ थानाध्यक्ष और वो खुद मामले की जांच के लिए पहुंचे, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद जख्मी अवस्था में उसे एनएमसीएच भेजा गया। उन्होंने कहा कि जिस हथियार से गोली लगी है, वह हथियार भी वहीं गिरा मिला और खून गिरा हुआ पाया गया। उनके परिजनों से इस मामले में बातचीत की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके अनुसार अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ASP ने कहा कि यह सुसाइड है या मर्डर, यह कहना जल्दबाजी होगी. फोरेंसिक टीम की जांच और परिजनों से बात करने के बाद पूरी जानकारी मिलने के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट