Chapra :-बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने शहर से गांव आये युवक की हत्या कर दी गई.. हत्या की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक का नाम राहुल कुमार है.
मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में 18 वर्षीय राहुल कुमार ठाकुर के लापता होने की खबर शाम को उसके परिजनों द्वारा कही गई। देर रात्रि खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला वही अहले सुबह गांव से 500 मीटर की दूरी पर युवक को चाकू से गोद हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने परिजन को बताया और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दिया । वही मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है अभी हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है
परिजनों का कहना है कि इसकी जांच कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक राहुल शहर में एक कंपनी में काम करता था और शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट