Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में क्रिकेट खेलने घर से निकले युवक की हत्या..

News Image

Gopalganj :- घर से क्रिकेट खेलने निकले 16 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई और सबको सरसों के खेत में फेंक दिया गया, मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवार समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
हत्या की ये घटना गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मठिया गांव की है.मृतक किशोर का नाम जफरुद्दीन मियां है.परिजनों के अनुसार गांव में ही दो सप्ताह पहले मृतक के साथ कुछ युवकों से विवाद हुआ था.इसके बाद कल शाम में क्रिक्रेट खेलने के लिए घर से निकाला और वापस घर नहीं आया. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया,बावजूद जफरुद्दीन मियां नहीं मिला। आज उसका शव सरसों के खेत में मिला है.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.पुलिस का कहना है कि गला दबाकर किशोर की हत्या की गई है.एफएसएल टीम को मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन तैयार कर जांच में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक को हिरासत में भी लिया है.जिनसे पूछताछ की जा रही है.
गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image