Join Us On WhatsApp

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की पीट पीट कर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम...

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की पीट पीट कर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम...

A young man who went on a picnic with his friends was beaten
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की पीट पीट कर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम...- फोटो : Darsh News

वैशाली: गुरुवार को पूरे देश और दुनिया में लोगों ने नए वर्ष का स्वागत किया और इस अवसर पर अपने अपने तरीके से एन्जॉय भी किया। बिहार में भी लोग विभिन्न मंदिरों के साथ ही विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाने पहुंचे और अपने हिसाब से नए वर्ष का स्वागत किया। इस बीच कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं भी घटीं जिसमें वैशाली में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें     -       UK के मंत्री पति के बिगड़े बोल तो विपक्ष ने भाजपा को लिया निशाने पर, बिहार BJP ने भी...

मृतक की पहचान सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी लालबहादुर राम के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वैशाली आया था, इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों का बाइक उसके पैर में सट गया और फिर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान तो अन्य लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया लेकिन बाद में दर्जनों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को घेर कर बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगों ने मृतक के दोस्तों के साथ भी मारपीट की जिसमें लालबहादुर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इधर शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा भी किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया।

यह भी पढ़ें     -       पुलिस से नहीं लग रहा लगाम तो अब ग्रामीणों ने लिया जिम्मा, सुपौल के इस थाना क्षेत्र में लोगों ने लिया बड़ा फैसला...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp