Chapra - घूमने निकले एक युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, यह हादसा सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर से पहाड़पुर जाने वाली सड़क की है. मृतक की पहचान दलित नेता अर्जुन राम के पुत्र अंकित कुमार भारती के रुप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि वह बीती संध्या घूमने के लिए अमनौर स्थित पर्यटक पोखरा पर गया था. वापस लौटने के दौरान देर संध्या उसकी बाइक अमनौर से पहाड़पुर जाने वाले पथ पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई,जिसकी सूचना मिलने के बाद परिवार वाले उसे छपरा सदर अस्पताल लेकर गए, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट