Fatuha :- अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा स्नान के दौरान खुद बह गया, इसके बाद परिवार में मातम छाया हुआ है, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में लगी है पर अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है.
यह हादसा पटना जिला अंतर्गत फतुहा प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र के मौनिया गंगा घाट पर हुई है. डूबे युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव निवासी 32बर्षीय बृजलाल पासवान के रूप मे हुई है . स्थानीय लोगों ने बताया कि बृजलाल अपने गांव के ही मन्नू चौधरी की मंजिल मे फतुहा शमशान घाट गया था. दाह संस्कार के बाद बगल के मौनिया गंगा घाट पर स्नान करने सभी लोग गए थे, तभी बृजलाल गंगा नदी की तेज धारा मे बह गया. सूचना मिलते ही नदी थाना घटना स्थल पर पहुँच एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँच गंगा मे डूबे युवक की शाम तक गंगा नदी में खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नही चला. घटना के सूचना के बाद युवक के घर में कोहराम मचा है . डूब युवक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं .
रिपोर्ट- गौरी शंकर प्रसाद