Join Us On WhatsApp

मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास...

A youth attempted self-immolation outside the Chief Minister

आज पटना में मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया, जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। युवक अचानक अपनी गाड़ी से उतरकर एक पुतला लेकर बाहर निकला और उसमें आग लगा दी। मौके पर तैनात प्रशासनिक टीम ने तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए उसे आत्मदाह से रोक लिया। इस घटना में युवक का हाथ जल गया है, और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

घटना के दौरान मुख्यमंत्री आवास के भीतर एनडीए की बैठक चल रही थी, और बाहर यह हंगामा होता रहा। पुलिस द्वारा अरेस्ट किए जाने पर युवक ने खुलासा किया कि उसकी मां को एक मामूली विवाद में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कथित रूप से अपनी गाड़ी से कुचल दिया था, लेकिन संबंधित अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

युवक ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भी साझा किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ हुए अपराध में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण न्याय नहीं मिल रहा। पत्र में उसने चेतावनी दी थी कि अगर 28 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp