Bakhtiyarpur:- पटना-मोकामा रेलखंड के बख्तियारपुर स्टेशन पर एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, यहां एक युवक बिजली के हाइपरटेंशन पोल के ऊपर चढ़ गया, इसे देखने के लिए लोगों की जीत लग गई.उसे उतारने के लिए लोगों द्वारा काफी आग्रह किया गया, पर वह पोल से उतरने का नाम नहीं ले रहा था.उसको देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए.
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसे उतारने के लिए सीढी लाया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम उसे नीचे उतरने में कामयाब हो पायी.इस बीच अप और डाउन लाइन पर करीब 1 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.मौके पर आर पी एफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के बल समेत और जी आर पी के भी सभी पदाधिकारी और बल सदस्य मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने कहा की पोल पर चढ़ने वाला यह युवक सनकी है। वह अक्सर अजब गजब की हरकत करते रहता है जिसे लोगों को परेशानी भी होती है.
बख्तियारपुर से गौरीशंकर प्रसाद की रिपोर्ट