Daesh NewsDarshAd

नवादा में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने लगाई फांसी..

News Image

Nawada :- किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले की है.

 मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि को एक युवक का बंद कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला है.मृतक हिसुआ का रहने वाला है जो किराये के मकान में रहता था. मकान में रहने वाले लोगो ने मामले की सूचना नगर थाना को दी थी. जिसके बाद एस आई हिमांशु कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच की. मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी आनंदी चौधरी के पुत्र नंदन कुमार के रुप में की गई है. घटना के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच की एवं फांसी के फंदे से झूलते शब को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा.

 सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे. घटनास्थल का नजारा देखकर  परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, जिसके बाद राजेंद्र नगर मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया.

 इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है एवं परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि नगर थाना को सूचना मिली थी कि एक कमरे में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा है जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जाँच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

 नवादा से  हिमांशु की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image