Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहर खाकर युवक पहुंचा लखीसराय एसपी ऑफिस, पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप..

A youth reached Lakhisarai SP office after consuming poison

Lakhisarai :- पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति दिल्ली से लखीसराय स्टेशन पर उतरा और जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंच गया. एसपी से मिलकर उसने कहा कि उसकी पत्नी बार-बार जहर खाकर पूरे परिवार को फसाने की धमकी दे रही है इसलिए वह खुद जहर खाकर आपके पास पहुंच गया है ताकि परिवार वाले ना फंसे. यह सुनने के बाद पुलिस ने तत्काल उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मौत के बाद परिवार एवं पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक निवास कुमार लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का निवासी है. वह दिल्ली में रहकर काम करता था और दिल्ली से वापस लखीसराय पहुंचते ही उसने जहर खा ली और एसपी कार्यालय में जाकर अधिकारियों से निवास कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी जमालपुर में रहती है वह किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर चैटिंग और बातचीत करती थी विरोध करने पर पत्नी धमकी देती थी कि वह खुद जहर खाकर पूरे परिवार को फंसा देगी. इसलिए उसने खुद जहर खा ली है. निवास की बात सुनकर पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 इस संबंध में इसकी अजय कुमार ने एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया थाना की पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है. पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और फिर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. वही इस मौत के बाद उसकी पत्नी उमा भारती ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उमा की माने तो उसे नहीं पता था कि उसका पति दिल्ली से लखीसराय वापस लौट रहे हैं, उनका खुद का अपने भाभी के साथ अफेयर चल रहा था इस कारण वह हमें दिल्ली में नहीं रखते थे और कभी हम दिल्ली जाते थे तो वहां मेरे साथ काफी मारपीट होती थी.

 पत्नी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच काफी तनाव था और पति ने भी जहर खाने के बाद पुलिस अधिकारी से यही कहा था कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है जबकि पत्नी ने सफाई में कहा है कि पति ही उसके प्रताड़ित करता था.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp