Saharsa :- वीडियो बनाने की लड़की के शिकायत के बाद उसके परिजनों ने लड़के के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की और जब लड़के की मां उसे बचाने आई तो उसे भी जमकर पिटाई थी जिसकी वजह से लड़के की मां की मौत हो गई है वहीं लड़का अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है, इस घटना से परिवार और आसपास के लोग काफी नाराज हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह घटना सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र भारती नगर वार्ड नंबर 35 की है।पीड़ित शोभन शर्मा ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि हमारे परोस में रहने वाले मुरली भगत, विद्यानंद भगत, कैलाश भगत, पुनीता भगत, आशिका भगत ने मिलकर मेरे बेटे को दौरा-दौरा कर ये कहकर मारा कि तुम हमारी बेटी पर गलत नजर रखता है और मेरी बेटी का वीडियो बनाते हो. इस बीच मेरी पत्नी दौड़कर अपने बेटे को बचाने गई तो आरोपियों ने उसे भी दौरा दौरा कर मारा, जिससे इलाज के क्रम में उसके पत्नी की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है.
महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया, वहीं पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. मौका पर पहुंचे थाना प्रभारी सुबोध कुमार और एसडीपीओ आलोक कुमार ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. तत्काल मारपीट करने वाले सभी आरोपी घर से फरार है.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट