Daesh NewsDarshAd

बांका में प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या..

News Image

Banka :- प्रेम प्रसंग में प्रेमी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है.यह घटना बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के कुंडा पुल के समीप पैनी बहियार में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शव की सुचना मिलने पर कठैल,मादाचक,सिमरपुर,नकसोसा ,इंगलिश  गांवो से ग्रामीणो की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई।शव की पहचान इंगलिश मोड़ आजादनगर निवासी गोपाल यादव के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है ।

सूचना मिलते ही मृतक की मां गौरी देवी,पिता गोपाल यादव अपने अन्य परिजनो के साथ दहाड़ मारते घटना स्थल पर पहुंच गये।मृतक के गले में निशान था तथा घटना स्थल पर खून बिखरा हुआ था।मौके पर मृतक के चाचा मुकेश यादव ने बताया कि गुलशन कुमार कुंडा पुल निवासी कारू यादव के पुत्र राजा कुमार को किस्त पर मोबाईल दिलाया था।गुरूवार की संध्या करीब सात बजे गुलशन इंगलिश मोड़ चौंक स्थित अपने पान की दुकान से किस्त का पैसा लाने की बात कहकर राजा के घर गया लेकिन देर रात्री तक वह वापस नही लौटा।

मृतक के परिजनो ने बताया कि उन्होंने पूरी रात गुलशन की खोजबीन किया लेकिन गुलशन का कहीं पता नहीं चल पाया।शुक्रवार की सुबह ग्रामीणो से सूचना मिली कि पैनी बहियार में गुलशन का शव पड़ा हुआ है।

शव की सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी,पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा,अपर थानाध्यक्ष राहुल सिंह,विक्की कुमार पुलिस बलो के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.

मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनो की फर्द बयान पर कुंडा पुल से दो लोगो को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।प्रथम दृष्टि से मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।घटना की एफएसएल टीम से भी जांच कराई जा रही है।पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image