Katihar - शादी समारोह के दौरान मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक रंगे हाथ पकड़ा गया और फिर उसकी डंपर खातेदारी हुई. लोगों ने पल में बांधकर उसकी पिटाई के अब उससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.
यह मामला कटिहार जिला के नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला से जुड़ा हुआ है,जहां एक विवाह भवन में रविवार रात विवाह का आयोजन चल रहा था । सभी लोग विवाह समारोह में मशहूल थे. इसी बीच मो0 अब्बास नामक युवक विवाह समारोह में घुसकर चार्ज में लगे मोबाइल को चुरा कर भागने लगा, तभी लोगों ने पकड़ लिया और फैसला ऑन स्पॉट करते हुए बिजली के पोल से बांधकर जूते और चप्पलों से पिटाई करने लगे।
स्थानीय लोगो का कहना था कि 2 दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी स्थित एक घर में दिनदहाड़े घर मे घुस कर चोरी की गई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था उस वीडियो में इसी चोर को देखा गया था जिसे लोगो ने पहचान लिया था जिससे लोग आक्रोश में थे और आरोपी युवक को बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दिया। और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल कर दिया गया.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. यहां तक की वहां मौजूद लोग भी तमाशबीन बने हुए थे वहीं आरोपी चोर अपनी जान बचाने के लिए लोगों से जान की भीख मांग रहा था।
वही करीब एक घन्टे से अधिक समय तक चले इस मामले के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया है।
वही संबंध में नगर थाना के पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन का कार्रवाई की जाएगी.