Daesh NewsDarshAd

सुपौल में युवक से लूटपाट और हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल..

News Image

Supaul :- बड़ी खबर सुपौल जिले से है जहां लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, और उसके बाद मोबाइल एवं बाइक लूट ली. हत्या के बाद से परिवार के साथ ही ग्रामीणों में आक्रोश है और सड़क जामकर हंगामा कर रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक युवक की हत्या की गई है.जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर हंगामा किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात पीपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे वार्ड नंबर 05  निवासी विकास कुमार सिंघेश्वर से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने  लालपट्टी के समीप विकास कुमार को गोली मार दिया। अपराधियों ने विकास कुमार को गोली मारने के बाद उसका बाइक और मोबाइल भी लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। इधर गोली लगने के बाद विकास कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पत्नी 

 काफी देर बाद देर रात जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लाश देखा तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। इस बीच पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही आज युवक का शव वापस घर आया तो उसके बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर निर्मली पहुंच गए,और निर्मली चौक पर NH 327 ई पर शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।

आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण NH पर घंटो आवाजाही प्रभावित हो गई।

इधर सड़क जाम की सूचना पर पीपरा थानाध्यक्ष, CO और BDO जाम स्थल पर पहुंचे जहां लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया। बताया कि करीब तीन घंटे सड़क जाम रही। घटना की जांच में पीपरा पुलिस जुट गई है।

 सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image