Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ओसामा शहाब के चुनावी सभा में RJD प्रत्याशी का विरोध करने वाले युवक की पिटाई..

A youth who opposed the RJD candidate was beaten up in Osama

Gaya- पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब के चुनावी सभा में राजद प्रत्याशी का विरोध करने वाले एक युवक की जमकर पिटाई हो गई, इस पिटाई  का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला गया के बेलागंज विधानसभा के उप चुनाव को लेकर है.

 बताते चलें कि गया जिला के दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर महागठबंधन और एनडीए के नेता जनसंपर्क और चुनाव प्रचार लगातार कर रहे हैं. सभी पार्टी खुद को बेहतर दिखाने में जुटे हैं. इसी क्रम में शनिवार को बेलागंज के लक्ष्मीपुर में आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के समर्थन में पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत  शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओसामा शहाब ने आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को लेकर  कहा कि अगर लगता है कि इनसे कोई भूल चूक हुई हो तो आप कोशिश कीजिएगा कि इनको माफ कर दें. इनकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. इतना कहते ही भीड़ से आवाज आती है कि यह माफी के लायक नहीं है. इसके बाद जनसभा में रहे आरजेडी समर्थकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी.वहीं, स्थानीय लोगों ने भीड़ से युवक को निकालकर एक दुकान में लेकर गए. स्थानीय लोगों की पहल से युवक को किसी तरह छुड़ाया गया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है. 


बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद उनका परिवार आरजेडी से नाराज चल रहा था. मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब हाल में हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोंकी थीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, कुछ दिन पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मौजूदगी हिना शहाब ने बेटे ओसामा सहाब ने एक साथ पार्टी की सदस्यता ली. राजद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को लेकर ओसामा जगह-जगह जा रहे हैं.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp