Patna :- जेल से जमानत पर निकले युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है, यह सनसनीखेज वारदात पटना के पीपलावां थाना के बेला गांव की है. मृतक राहुल इसी गांव का निवासी है.
हत्या की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही फुलवारी शरीफ के डीएसपी और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस की टीम अभी भी कैंप कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल कुमार पर कई मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा होकर गांव लौटा था.बीती देर रात उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में फुलवारी शरीफ के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया की एफएसएल की टीम जांच कर रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है ताकि हत्या करने वाले अपराधियों का पता लगाया जा सके, वही इस हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.