Patna - कड़क IAS केके पाठक की शिक्षा विभाग के ACS पद से काफी पहले छुट्टी हो चुकी है, लेकिन उनके आदेश को नए अपर मुख्य सचिव (ACS ) एस सिद्धार्थ पूरी तरह से लागू करने में लगे हैं. ट्रांसफर पोस्टिंग में के के पाठक ने गृह अनुमंडल से शिक्षकों को हटाने की योजना बनाई थी. अभी ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी में पुरुष शिक्षकों को गृह अनुमंडल से बाहर का चॉइस मांगा जा रहा है, जिसका विरोध शिक्षक संघ कर रही है लेकिन शिक्षा विभाग संघ की बात मानने को तैयार नहीं है.
के के पाठक ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ट्यूशन और कोचिंग में जाने से रोकने की बात कही थी अब नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने भी इस बात को दोहराया है. एस सिद्धार्थ ने शिक्षक संवाद के दौरान इस बात को कहा कि कोई भी सरकारी स्कूल के शिक्षक कोचिंग या ट्यूशन नहीं पढ़ा सकते हैं अगर वे ऐसा करते हैं और विभाग को इसकी जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें नौकरी से भी निकाला जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के स्कूल में रील बनाने और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, वहीं छात्रों को भी स्कूल के समय में ट्यूशन या कोचिंग पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है.
बताते चलें कि क पाठक शिक्षा विभाग में आते ही स्कूलों के निरीक्षण करने की योजना को शुरू की थी और अभी के एसीएस एस सिद्धार्थ भी इस योजना पर काम कर रहे हैं और इसको और सख़्ती से लागू कर रहे हैं. विलंब से स्कूल आने वाले शिक्षकों के खिलाफ के के पाठक के समय में ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है हर दिन किसी ने किसी स्कूल के प्रधानाध्यापक या शिक्षकों को विलंब से आने पर उनकी हाजिरी काटी जा रही है और वेतन पर रोक भी लगाई जा रही है.