Patna - बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया नवंबर माह से शुरू हो जाएगी और ठंड की छुट्टी के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग वाले शिक्षक अपने नए स्कूल में योगदान कर सकेंगे. इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS )एस.सिद्धार्थ ने बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने कहा है कि किसी भी शिक्षक को घबराने की जरूरत नहीं है. विभाग स्कूल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर लगातार काम कर रहा है. 31 अक्टूबर तक ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए ऐप बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद नवंबर माह से आवेदन शुरू होगा. ठंड की छुट्टी से पहले आवेदन देने वाले सभी शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग हो जाएगा. ठंड के बाद स्कूल खुलने पर दिसंबर माह में सभी शिक्षक अपने नए स्कूलों में योगदान दे सकेंगे. ट्रांसफर एकदम फेयर तरीके से होगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। ट्रांसफर और कामकाज का पूरा हिसाब-किताब अब ऑनलाइन होगा। शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों के लिए ई-सर्विस बुक की व्यवस्था कर रहा है। इसमें हर ट्रांसफर की जानकारी दर्ज होगी। साथ ही, कौन शिक्षक कब क्या काम किया, इसकी भी जानकारी रहेगी। इतना ही नहीं, किस शिक्षक ने किस बच्चे को कब पढ़ाया, इसका भी रिकॉर्ड रहेगा ई-सर्विस बुक में उनके तबादले का पूरा ब्योरा रहेगा। साथ ही उनके कार्यों की भी जानकारी होगी।
बताते चलें की नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत महिलाओं, दिव्यांग और गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षक शिक्षिकाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. महिलाओं को 10 पंचायत अपने ट्रांसफर के लिए चुने होंगे जबकि पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडल का विकल्प देना होगा.