Daesh NewsDarshAd

ACS एस. सिद्धार्थ ने जमुई के स्कूल में अचानक पहुंच कर MDM का स्वाद चखा, मीनू को लेकर पूछा सवाल..

News Image

Jamui -  सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने जा रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. एस सिद्धार्थ अचानक झाझा प्रखंड क्षेत्र के एक स्कूल में मध्यान्ह भोजन का टेस्ट करने पहुंच गए. अचानक अपर मुख्य सचिव के स्कूल में प्रवेश करने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया.
झाझा प्रखंड के  रजला पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय औरेया में अचानक निरीक्षण करने के लिए जब ACS रूके तो विद्यालय में स्कूली बच्चों को मध्याहन भोजन करवाया जा रहा था। अपर मुख्य सचिव ने उसी दौरान स्कूली बच्चों को मिलने वाली मध्याहन भोजन की गुणवता की जांच किया। बच्चों को भोजन में दिए गए चावल से भरी थाली को उठाकर चावल की जांच की और साथ मे मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी  राकेश कुमार से विद्यालय में रोस्टर के अनुसार मीनू के बारे में पूछा गया तो उन्होने मीनू में अंडा चावल होने की बात कही.वहीं मीनू के अनुसार अनुसार शुक्रवार को स्कूली बच्चों को अंडा न मिलने के पूछे सवाल पर डीईओ ने कार्तिक मास में दीपावली और छठपूजा की बात का हवाला देते हुए बच्चों के द्वारा अंडा न खाने की बात बताया।

अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के नामांकन सहित अन्य कई तरह की जानकारी भी लिया। विद्यालय में अचानक अपर मुख्य सचिव के पहुंचने से विद्यालय में शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच अचानक हड़कंप मच गया। विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद अपर मुख्य सचिव जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सिमुलतला के लिए रवाना हो गए।जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image