Daesh NewsDarshAd

नए सत्र के पहले दिन ACS एस.सिद्धार्थ ने प्रिंसिपल को लिखा पत्र, छात्रों को दी खुशखबरी..

News Image

Patna :- आज से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है. छात्र-छात्रा आज से प्रोन्नत हो कर नए क्लास में पहुंचे हैं. सत्र के पहले दिन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस.सिद्धार्थ ने राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों  को पत्र लिखकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कई सुझाव दिए हैं, वहीं छात्र-छात्राओं के लिए भी खुशखबरी दी है कि अप्रैल माह में ही उन्हें पाठ पुस्तक के साथ ही ड्रेस के लिए पैसे उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

 इस सत्र के अप्रैल माह में बच्चों को पुराने क्लास के विषय वस्तु का रिवीजन करने का निर्देश ACS द्वारा दिया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों  का साथ लेकर सभी बच्चों का एडमिशन स्कूल में कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया है. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.

 अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ का पत्र इस प्रकार है-


Darsh-ad

Scan and join

Description of image