Join Us On WhatsApp

ACS सिद्धार्थ का बड़ा निर्देश, शिक्षकों के साथ बच्चों की बढ़ी टेंशन, पढ़े पूरी खबर...

ACS Siddharth ka bada nirdesh, shikshakon ke saath bachchon

Bihar School : बिहार के सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए लगातार शिक्षा विभाग और ACS सिद्धार्थ के द्वारा तमाम आदेश लगातार जारी किए जा रहे हैं। वहीं शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। वहीं सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब सरकारी स्कूलों के परिसर में अब जल्द ही हरे-भरे नजारा देखनें को मिलेगा। बता दें कि, वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही जिले में स्थापित सरकारी विद्यालयों में छोटे से लेकर बड़े पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, विद्यार्थियों को बागबानी के गुर भी सिखाए जाएंगे।


आपको बता दें कि, स्कूलों में पौधारोपण के बाद उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी बच्चों और शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। शिक्षक और बच्चों को पौधों की देखभाल और बागवानी की बारीकियां सिखाए जाएगी।


बताते चले कि, बिहार के सरकारी स्कूल परिसर में हरियाली और बागवानी निर्माण के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्रत्येक स्कूल को 5 हजार रुपये की राशि आवंटित कर दी गई है। यह राशि एक एक करके स्कूलों को भेजी जा रही है। इस राशि से कटीला तार, कुदाल-खुरपी, पाइप और अन्य बागवानी उपकरण खरीदे जाएंगे। ताकि, पौधों की उचित देखभाल की जा सके। प्रथम चरण में जिले के 824 स्कूलों को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इन स्कूलों की मैपिंग पूरी कर ली गई है। जिन स्कूलों में अधिक जगह उपलब्ध होगी। वहां बड़े पौधे लगाए लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि, सीमित जगह वाले स्कूलों में गमलों में छोटे पौधे लगाए जाएंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp