Join Us On WhatsApp

अपने आप को बताता था ADG, घर बैठे ही करता था बड़ा खेल फिर पुलिस ने दबोचा...

अपने आप को बताता था ADG, घर बैठे ही करता था बड़ा खेल फिर पुलिस ने दबोचा...

ADG used to tell himself
अपने आप को बताता था ADG, घर बैठे ही करता था बड़ा खेल फिर पुलिस ने दबोचा...- फोटो : Darsh News

राजधानी पटना की पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी आईपीएस अपने आप को एडीजी रैंक का अधिकारी बन आम लोग समेत सरकारी कर्मियों को डरा कर उनसे रूपये की ठगी करता था। पुलिस ने फर्जी एडीजी अधिकारी के पास से मोबाइल और बिहार पुलिस का लोगो बरामद किया है। मामले को लेकर पटना सिटी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एडीजी रैंक के अधिकारी के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति असलम अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें    -    सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, भारत में यह है मूल्य...

वह एडीजी के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी और फोन से आम लोग समेत सरकारी कर्मियों खास कर अमीन और राजस्व विभाग से जुड़े कर्मियों को फोन और ईमेल कर उनके साथ ठगी करता था। पटना सिटी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी आईपीएस अधिकतम जमीनी मामलों में दखलंदाजी करता था और जमीन मामले में ही लोगों को डरता था और ठगी करता था। उन्होंने बताया कि इसने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ ठगी की थी जिसमें एक सरकारी कर्मी भी शामिल हैं। फ़िलहाल पुलिस फर्जी अधिकारी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दी है।

यह भी पढ़ें    -    राजगीर में आयोजित एशिया कप में भारतीय टीम की प्रदर्शन से खुश हैं सीएम नीतीश, खिलाड़ियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp